'अलीबाबा' के सह-संस्थापक जैक मा जल्द होंगे रिटायर, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

वह अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं और उन्होंने 17 और लोगों के साथ मिलकर 1999 में चीन के झेजियांग के हांगझू में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा की स्थापना की थी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'अलीबाबा' के सह-संस्थापक जैक मा जल्द होंगे रिटायर, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

'अलीबाबा' के सहसंस्थापक जैक मा (फोटो-आईएएनएस)

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी 'अलीबाबा' के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा का कहना है कि वह सोमवार को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद वह शिक्षा क्षेत्र में मानव सेवा में जुट जाएंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए विशेष साक्षात्कार में शुक्रवार को जैक मा ने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति एक युग का अंत नहीं है बल्कि एक युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा, 'मुझे शिक्षा पसंद है। मैं अपना अधिक समय और पैसा इसी क्षेत्र में लगाऊंगा।'

Advertisment

वह अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं और उन्होंने 17 और लोगों के साथ मिलकर 1999 में चीन के झेजियांग के हांगझू में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा की स्थापना की थी।

जैक मा को चीन के कई घरों में पूजा तक जाता है। कई घरों में आप उनकी तस्वीरों को देख सकते हैं, जहां उन्हें भगवान के समान पूजा जाता है।

हालांकि, जैक मा अलीबाबा के निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे और कंपनी के प्रबंधन को देखेंगे।

और पढ़ें: अलीबाबा ग्रुप बच्चे और युवा को बनाएगी सशक्त, छात्रों को 10 लाख किताबें करेगी दान

जैक मा सोमवार को 54 वर्ष के होने जा रहे हैं, इस दिन चीन में राष्ट्रीय अवकाश होता है और इसे चीन में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। अलीबाबा की सालाना कमाई लगभग 250 अरब युआन (40 अरब डॉलर) है।

Source : IANS

china Alibaba co founder Jack Ma Chinese E Commerce alibaba
      
Advertisment