logo-image

अल्जीरियाई पीएम कोरोना से हुए संक्रमित

अल्जीरियाई पीएम कोरोना से हुए संक्रमित

Updated on: 11 Jul 2021, 02:45 PM

अल्जीयर्स:

अल्जीरिया के प्रधानमंत्री अयमान बेनबदररहमान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उनके कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को जारी बयान के हवाले से कहा कि बेनाबदररहमान को चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

सेल्फ आइसोलेशन के अंत में उनका एक और स्क्रीनिंग टेस्ट भी होना है।

बेनबदररहमान को 30 जून को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।

अल्जीरिया ने हाल के दिनों में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, पुष्टि की गई संक्रमण पिछले महीने लगभग 200 से बढ़कर 800 से अधिक हो गये हैं।

देश में अब तक 1,43,652 पुष्ट मामले और 3,798 मौतें हुई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.