मोटोरोला, लेनोवो के 4जी डिवाइसों पर एयरटेल का 2000 रुपये का कैशबैक

'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मोटोरोला और लेनोवो के चुनिंदा 4जी स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मोटोरोला, लेनोवो के 4जी डिवाइसों पर एयरटेल का 2000 रुपये का कैशबैक

मेरा पहला स्मार्टफोन

'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मोटोरोला और लेनोवो के चुनिंदा 4जी स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा की है।

Advertisment

मोटोरोला के दो प्रसिद्ध स्मार्टफोन्स -मोटो सी, मोटो ई4 और लेनोलो का के8 नोट इस ऑफर के साथ उपलब्ध है। 

इस ऑफर के तहत, मोटो सी 3,999 रुपये में, मोटो ई4 6,499 रुपये में तथा लेनोवो के8 नोट 10,999 रुपये में उपलब्ध है।

भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'हम अधिक से अधिक ग्राहकों की पहुंच के भीतर स्मार्टफोन लाने के लिए मोटोरोला के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया और लेनोवो एमबीजी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, 'यह एयरटेल के ग्राहकों के लिए 4जी में अपग्रेड करने तथा मोटोरोला और लेनोवो स्मार्टफोन के सार्थक अनुभवों का आनंद उठाने का एक बढ़िया अवसर है।'

यह भी पढ़ें : शुरु हो रहा है टेक वर्ल्ड का महाकुंभ 'MWC 2018', जाने स्मार्टफोन्स लॉन्च के आलावा क्या होगा खास

Source : IANS

mera pehla smartphone Motorola Lenovo Airtel
      
Advertisment