एयरटेल ने डाटा उपलब्धता के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को कड़ी करते हुए बाजार में 93 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। एयरटेल ने यह पैक रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में उतारा है।
एयरटेल के इस पैक के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। ग्राहक रोमिंग में भी मुफ्त कॉल की सुविधा पाएंगे और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त होगा।
हालांकि इस पैक की वैधता 10 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल के लिए कुल 1 जीबी 3जी/4जी डेटा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : #YearEnd2017: सिर्फ सस्ता ही नहीं बेहद खास रहा है 2017 में 'जियो फोन'
वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले पैक में 14 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी।
इस प्लान में कुल 140 एसएमएस मुफ्त है और इस्तेमाल करने के लिए 2.1 4जी डेटा मिलेगा, 0.15 जीबी की दैनिक सीमा के साथ। वैसे, 4जी स्पीड की सीमा पूरी हो जाने बाद जियो यूज़र 64 केबीपीएस की स्पीड में अनलिमिटेड डेटा पाएंगे जो कि एयरटेल के पैक में उपलब्ध नहीं है।
इससे पहले एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये में भी प्रीपेड पैक पेश किया था।
यह भी पढ़ें : यह है 4G सपोर्ट वाले 5,000 की कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau