Advertisment

एयरटेल का जिओ से भी सस्ता ऑफर, 399 रूपए में 84 जीबी डाटा

प्रीपेड यूजर्स के लिए 399 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें उन्हें 84 दिनों तक 84 जीबी डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
एयरटेल का जिओ से भी सस्ता ऑफर, 399 रूपए में 84 जीबी डाटा

एयरटेल पर पाएं 399 रूपए में 84 जीबी डाटा

Advertisment

रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी 4G यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 399 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें उन्हें 84 दिनों तक 84 जीबी डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह रिलायंस जियो के 399 रुपये के प्लान जैसा ही है।

एयरटेल के वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर केवल 4G फोन और 4G सिम वाले यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा कंपनी 244 रुपये में 70 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दे रही है। इसके तहत एयरटेल नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग कर सकते हैं।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने सस्ते ऑफर्स के जरिए टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छेड़ दिया है। इन सस्ते ऑफर्स की वजह से टेलिकॉम कंपनियों का रेवेन्यू और प्रॉफिट भी प्रभावित हुआ है।

और पढ़े: जियोफोन में होगा वॉट्सऐप का खास वर्जन, रिपोर्ट में दावा

Source : News Nation Bureau

Rs 399 Plan Jio 84GB Data Airtel
Advertisment
Advertisment
Advertisment