वीसैट कारोबार के लिए एयरटेल, हुजेस इंडिया में समझौता

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और हुजेस नेटवर्क सिस्टम्स, एलएलसी (हुजेस) की सहयोगी इकाई, हुजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपने 'वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल' (वीसैट) कारोबार को एक साथ करने के एक समझौते की मंगलवार को घोषणा की

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और हुजेस नेटवर्क सिस्टम्स, एलएलसी (हुजेस) की सहयोगी इकाई, हुजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपने 'वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल' (वीसैट) कारोबार को एक साथ करने के एक समझौते की मंगलवार को घोषणा की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वीसैट कारोबार के लिए एयरटेल, हुजेस इंडिया में समझौता

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और हुजेस नेटवर्क सिस्टम्स, एलएलसी (हुजेस) की सहयोगी इकाई, हुजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपने 'वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल' (वीसैट) कारोबार को एक साथ करने के एक समझौते की मंगलवार को घोषणा की.एयरटेल और हुजेस की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि हुजेस की इस संयुक्त कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी होगी और एयरटेल की भी काफी हिस्सेदारी होगी.

Advertisment

बयान में कहा गया है, "यह नया संयुक्त उपक्रम उद्यम और सरकारी नेटवर्क के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय ब्राडबैंड सैटेलाइट और हाइब्रिड समाधान के साथ भारत की सेवा करने के लिए संचालनगत क्षमता और बाजार पहुंच बढ़ाएगा."

Source : IANS

Bharti Airtel Hughes VSAT
      
Advertisment