टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और टेक दिग्गज गूगल ने आपस में करार किया है। दोनों के बीच एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए साझेदारी हुआ है।
आपको बता दे कि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का ही लोवर वर्जन है। यह कम दाम वाले फोन में मिलेगा। यह 512MB रैम वाले स्मार्टफोन्स पर काम करेगा।
क्या है एंड्रॉयड गो
एंड्रॉयड गो एंड्रॉयड ओरियो का ही एक वर्जन है। जिसे कंपनी की ओर से कम रैम और सस्ते डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। एंड्रॉयड गो का इस्तेमाल 1 जीबी या उससे कम रैम वाले स्मार्टफोन में किया जाएगा। इससे कम रैम के फोन को भी तेज बनाने की कोशिश की जा रही है।
इन आने वाले स्मार्टफोन्स में एयरटेल के बेसिक ऐप जैसे- MyAirtel App, Airtel TV और Wynk Music प्रीलोडेड होंगे और इन हैंडसेट्स में Google Go, Google Maps Go, Gmail Go, YouTube Go , Google Assistant Go और Files Go जैसे ऐप मौजूद होंगे।
एयरटेल के ये एंड्रॉयड गो से लैस एंट्री लेवल 4जी स्मार्टफोन 'मेरा Pehla स्मार्टफ़ोन' प्रोग्राम के तहत मार्च 2018 में लॉन्च किया जा सकता है।
Source : IANS