एयरसेल ने रमजान पर पेश किया 786 ऑफर, तमिलनाडु के यूजर्स को होगा फायदा

अगर आप एयरसेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने रमजान के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए 786 रुपये का स्पेशल ऑफर पेश किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एयरसेल ने रमजान पर पेश किया 786 ऑफर, तमिलनाडु के यूजर्स को होगा फायदा

एयरसेल ने रमजान में नया ऑफर पेश किया

अगर आप एयरसेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने रमजान के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए 786 रुपये का स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस प्लान के तहत एयरसेल के ग्राहकों को हर दिन डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Advertisment

786 रुपये का रिचार्ज कराकर आप देश भर में कहीं भी फ्री अनलिमिटेड बातें और 70 दिन तक रोज 1 जीबी 3जी डेटा का इस्तेमाल कर सकते है। गौरतलब है कि 786 मुस्लिमों के आस्था से जुड़ा हुआ है और वो उसे बेहद लकी नंबर मानते हैं।

हालांकि ये ऑफर सिर्फ तमिलनाडु के एयरसेल ग्राहकों के लिए ही मान्य है। इससे पहले कंपनी ने असम में भी 786 नाम का पैक लॉन्च किया था जो कि इस प्लान से बिल्कुल अलग था। उस प्लान में ग्राहकों के लिए 7, 8 और 6 रुपये के तीन प्लान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग नहीं जाकर 'आप' अलग से करेगी हैकेथॉन का आयोजन

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में रिलायंस जिओ के लॉन्च होने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों पर सस्ते प्लान लाने का जबरदस्त दबाव है। हर दिन 1 जीबी डेटा वाला प्लान बीएसएनएल और आईडिया पेश कर चुका है।

ये भी पढ़ें: मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं, नोटबंदी से नहीं हुआ कोई असर: जेटली

Source : News Nation Bureau

calling 786 Pack Aircel Unlimited plan Tamilnadu
      
Advertisment