/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/08/42-vodafone.jpg)
वोडाफोन (फाइल फोटो)
वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लाया है। एयरटेल की राह पर चलते हुए वोडाफोन ने पोस्टपेड प्लान के लिए डेटा रोल ओवर पेश किया है। हालांकि इस प्लान का फायदा सभी पोस्टपेड प्लान को नहीं मिलेगा।
इस रेड वोडाफोन प्लान को तीन भाग में बांटा गया है। पहला रेड ट्रैवेलर, रेड इंटरनेशनल और तीसरा रेड सिग्नेचर। अब पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने डेटा पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाने की चिंता नहीं सताएगी।
सभी वोडाफोन रेड प्लान में मुफ्त रोमिंग, 12 महीने तक मुफ्त नेटफ्लिक्स एक्सेस, मुफ्त वोडाफोन प्ले एक्सेस , मुफ्त मैग्ज़टर एक्सेस (ऑनलाइन मैगज़ीन सब्सक्रिप्शन) और रेड शील्ड थेफ्ट और डैमेज प्रोटेक्शन एक्सेस दिया जा रहा है। यह रोल ओवर 200 जीबी तक सीमित है।
आज से ये प्लान उपलब्ध है। हालांकि कुछ राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश , बिहार , जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फ़िलहाल नहीं मिलेंगे।
और पढ़ें: जहरीले स्मॉग से लड़ने में अदरक-तुलसी की चाय मददगार, जॉगिंग और साइकिलिंग से बचें
लॉन्च हुए इस नए वोडाफोन रेड ट्रैवलर और रेड इंटरनेशनल प्लान को रेगुलर, मीडियम और लार्ज प्लान में बांटा गया है। इंटरनेशनल प्लान में आपको अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉंगकॉंग, थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए मुफ्त आईएसडी मिनट मिलेंगे।
वोडाफोन रेड ट्रैवलर प्लान के 499 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 20 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। रेड ट्रैवलरमीडियम प्लान 699 रूपये का होगा जिसमे में 35 जीबी डेटा मिलेगा। रेड ट्रैवलरलार्ज प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसमें 50 जीबी डेटा मिलेगा।
रेड ट्रैवेलर में एक और खास बात है कि इसमें आपको फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा आपको एक महीने के लिए 200 जीबी डेटा भी मिलेगा।
आपको बता दें कि वोडाफोन से पहले एयरटेल ने भी पोस्टपेड रोल ओवर प्लान जुलाई में पेश किया था और इसे अगस्त में लागू किया था।
और पढ़ें: दिल्ली से लेकर लाहौर तक छाया जहरीला स्मॉग, नासा ने जारी की तस्वीरें
Source : News Nation Bureau