उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय
महाराष्ट्र की गलती को बिहार में सुधारना चाहता है चुनाव आयोग : दीपांकर भट्टाचार्य
हमारा हिंदी भाषा या किसी समुदाय से कोई झगड़ा नहीं : आदित्य ठाकरे
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना है : जितेंद्र सिंह
रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया

ऐप्पल ने एलजी में 2.70 अरब डॉलर का किया निवेश: रिपोर्ट

अब सैमसंग एेप्पल को अकेला ओएलईडी का आपूर्तिकर्ता नहीं रहेगा, क्योंकि क्यूपर्टिनो आधारित टेक कंपनी एेप्पल ने अपने आईफोन के लिए ओएलईडी पैनल उत्पादन के लिए एलजी में 2.70 अरब डॉलर का निवेश किया है।

अब सैमसंग एेप्पल को अकेला ओएलईडी का आपूर्तिकर्ता नहीं रहेगा, क्योंकि क्यूपर्टिनो आधारित टेक कंपनी एेप्पल ने अपने आईफोन के लिए ओएलईडी पैनल उत्पादन के लिए एलजी में 2.70 अरब डॉलर का निवेश किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ऐप्पल ने एलजी में 2.70 अरब डॉलर का किया निवेश: रिपोर्ट

एप्पल और एलजी (फाइल फोटो)

अब सैमसंग ऐप्पल को अकेला ओएलईडी का आपूर्तिकर्ता नहीं रहेगा, क्योंकि क्यूपर्टिनो आधारित टेक कंपनी एेप्पल ने अपने आईफोन के लिए ओएलईडी पैनल उत्पादन के लिए एलजी में 2.70 अरब डॉलर का निवेश किया है।

Advertisment

द इन्वेस्टर में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एेप्पल ने कथित तौर पर कोरिया की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी को पैनल की आपूर्ति के लिए निवेश के तौर पर अग्रिम भुगतान किया है।

और पढ़ेंः आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन कंपनी ने मिलाया हाथ, लॉन्च करेंगी सबसे सस्ता फोन

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'इस हालिया वित्त पोषण से एलजी के मासिक तौर पर छठीं पीढ़ी के ओएलईडी पैनल का उत्पादन 45,000 यूनिट हो जाएगा। ऐप्पल से कुल मिलाकर करीब 30,000 इकाई का ठेका मिलने की संभावना है।'

इस समझौते पर ऐप्पल या एलजी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Source : IANS

apple LG Oled 2 billion dollar invested
      
Advertisment