असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, जो इस समय नागालैंड के कार्यवाहक गर्वनर भी हैं, कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी राजभवन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी।
अधिकारी ने कहा, कोविड की चपेट में आए राज्यपाल को बुधवार शाम गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका स्वास्थ्य अब ठीक है, उनकी पत्नी का भी कोविड टेस्ट कराया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, माननीय राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मां कामाख्या से प्रार्थना करता हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS