logo-image

क्यूबा में कोविड के 8,893 नए मामले , 96 मौतें

क्यूबा में कोविड के 8,893 नए मामले , 96 मौतें

Updated on: 08 Aug 2021, 08:55 AM

हवाना:

क्यूबा में शनिवार को कोविड-19 के 8,893 नए मामले सामने आए और 96 लोगों की मौत हो गई। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के स्वच्छता और महामारी विज्ञान के राष्ट्रीय निदेशक फ्रांसिस्को दुरान ने कहा कि अंतिम दिन वायरस से पीड़ित 31 लोगों में संक्रमण का स्रोत विदेश से आया था और 8,893 पॉजिटिव मामलों में से 4.1 प्रतिशत (365) बिना लक्षण वाले थे।

पिछले 24 घंटों में 1,590 नए संक्रमणों के साथ हवाना प्रांत ने सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए, इसके बाद सिएनफ्यूगोस (1,272) और सिएगो डी एविला (1,087) प्रांत हैं।

देश में फिलहाल 46,724 सक्रिय मामले हैं, जबकि 451 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है।

क्यूबा ने अब तक कोविड-19 से 448,792 मामले और 3,355 मौतें दर्ज की हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.