/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/29/tdf-86.jpg)
टीशर्ट( Photo Credit : News Nation)
आश्चर्यजनक और अभिनव तरीके से शरीर के रचना विज्ञान के बारे में बताने वाली यह क्यूरिस्कोप टीशर्ट अपने आप में अजूबा है. यह टी शर्ट कोई साधारण टी शर्ट नहीं बल्कि अपने आप में एक लैब है, जो पहनने वाले की नब्ज की जांच करेगी. क्यूरिस्कोप टीशर्ट मानव शरीर की खोज में वास्तविक विसर्जन के बाद वीडियो के माध्यम से रक्त प्रवाह, फेफड़ों और छोटी आंत आदि के क्रियान्वन के बारे में बताती है. इस टीशर्ट कर अब आप अपने स्वास्थ्य के बारे में मिनटों में जानकारी पा सकते हैं.
बता दें कि आश्चर्यजनक रूप बनाये गए यह टी शर्ट फिहाल 6 से 12 साल के बच्चों के लिए उपयुक्त है. इसको चिकित्सा और शैक्षिक पेशेवरों, माता-पिता और शिक्षकों द्वारा सत्यापित किया गया है. टीशर्ट में एक चिप लगी है जो शरीर की गतिविधियों के डेटा को क्लाउड सर्वर के जरिए हर पांच सेकेंड में अपलोड करती है. यह टीशर्ट शऱीर में ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस लेवल, ईसीजी, धड़कन और हार्टबीट के रिकॉर्ड इकट्ठा करती है. इस टी शर्ट को एक एप्लिकेशन के माध्यम से अपने स्मार्टफोन के जरिये एक्सेस पॉइंट पर क्लिक करके शरीर के सारे गतिविधियों के बारे में आप जान सकते हैं.
बता दें कि यह आरामदायक टी-शर्ट एक मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन (आईओएस और एंड्रॉइड) के साथ आता है. इस स्पेशल एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर के मानव शरीर और उसके अंगों की कार्यशैली को आप 3D में अनुभव कर सकते हैं. यह आपके हृदय गति को मॉनिटर करता है. वास्तविकता में आपके लाइव हृदय गति को देखने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन आपके हृदय गति को मापता है. विज्ञान और मानव शरीर के बारे में जानने में यह टी शर्ट आपके लिए मददगार साबित होगा
Source : News Nation Bureau