नीदरलैंड में बीते एक सप्ताह में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं डेल्टा वेरिएंट के मामले भी कम हो रहे हैं। इसकी घोषणा नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने की है।
आरआईवीएम ने मंगलवार को कहा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा होगा, जिससे अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या और बढ़ेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसलिए डच सरकार ने 19 दिसंबर से लॉकडाउन लगा दिया है।
सिर्फ जरूरी दुकानें खुली रहने से सरकार को उम्मीद है कि लॉकडाउन और वर्तमान बूस्टर अभियान देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर जितना संभव हो सके वेरिएंट के दबाव को कम करेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS