logo-image

मोरक्को में 2.2 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य मंत्रालय

मोरक्को में 2.2 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य मंत्रालय

Updated on: 30 Oct 2021, 11:25 AM

रबात:

मोरक्को में कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,012,820 तक पहुंच गई है, जो लक्षित आबादी का 70 प्रतिशत से अधिक है। ये आंकड़े मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अब तक मोरक्को में कोरोनावायरस वैक्सीन की कुल 24,177,909 पहली खुराक दी गई है, साथ ही 1,372,951 तीसरे बूस्टर शॉट भी दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अफ्रीकी देश ने चीन के सिनोफार्म टीकों की पहली खेप आने के बाद 28 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया।

बयान में कहा गया कि इस बीच, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 216 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 945,720 हो गई ।

मोरक्को में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,660 हो गई। बीते 24 घंटे में यहां इस महामारी से 6 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.