logo-image

क्यूबा में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामले

क्यूबा में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामले

Updated on: 02 Jan 2022, 09:10 AM

हवाना:

क्यूबा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 469 मामले सामने आए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966,473 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 8,323 हो गई है।

पिनार डेल रियो प्रांत में 98 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद हवाना में 80 और कैमागुए में 62 मामले सामने आए हैं।

नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, क्यूबा में टीकाकरण कार्यक्रम जारी है, जिसमें देश के 1.12 करोड़ लोगों में से 96 लाख को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

इसके अलावा, केवल 20 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की बूस्टर खुराक मिली है।

क्यूबा में बने टीकों अब्दाला, सोबराना-02 और सोबराना प्लस का उपयोग करके वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.