अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। मध्य और दक्षिण-मध्य क्षेत्रों में मामले उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। ये आंकड़े यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने साझा किए हैं।
सीडीसी ने शुक्रवार को अनुमान लगाया कि इस सीजन में अब तक कम से कम 31 लाख फ्लू के मामले, 31,000 अस्पताल में भर्ती और 1,800 संबंधित मौतें हुई हैं।
सीडीसी के अनुसार, पिछले 7 हफ्तों से हर हफ्ते फ्लू से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीडीसी लगातार 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्लू का टीका लगाने की सिफारिश करता रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS