थाईलैंड में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अबतक कुल 739 मामलों का पता चला है, जिसमें 488 विदेशों के और 251 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सा विज्ञान विभाग के महानिदेशक सुपकित सिरिलक ने कहा, हालांकि, थाईलैंड में रिपोर्ट किए गए अधिकांश नए कोविड -19 मामले अभी भी डेल्टा वेरिएंट के ही हैं, अब ओमिक्रॉन के मामले ज्यादा आने शुरू हुए हैं।
अधिकारी के अनुसार, कम से कम 33 प्रांतों में ओमिक्रॉन वेरिएंट फैल चुका है, जिनमें से 19 में स्थानीय संक्रमण के मामले पाए गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन प्रांतों - बैंकॉक, कलासिन और फुकेत - में ओमिक्रॉन के 60 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और नियमित रूप से हाथ धोने को कहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS