पटना एम्स में 15 वर्षीय लड़की के पेट से निकाला गया 9 किलोग्राम का ट्यूमर

पटना एम्स में 15 वर्षीय लड़की के पेट से निकाला गया 9 किलोग्राम का ट्यूमर

पटना एम्स में 15 वर्षीय लड़की के पेट से निकाला गया 9 किलोग्राम का ट्यूमर

author-image
IANS
New Update
9 kg

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर एक 15 साल की लड़की के पेट से करीब नौ किलोग्राम का ट्यूमर निकाला।

Advertisment

बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली 15 वर्षीय लडकी पिछले कई वर्षो से पेट दर्द से परेशान थी। इस दौरान उसके परिजन इलाज के लिए पटना एम्स पहुंचे, जहां ऑपरेशन की सलाह दी गई।

वैसे, डॉक्टरों के लिए यह ऑपरेशन आसान नहीं था, क्योंकि मरीज की हालत खराब थी। डॉक्टर भी मरीज की जान बचाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। इसके बाद मरीज के पेट का ऑपरेशन कर 9.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाल लिया गया।

डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के बाद तीन दिनों तक मरीज को आइसीयू में रखकर निगरानी की। पटना एम्स ट्रामा एंड इमरजेंसी के प्रमुख डॉ़ अनिल कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके परिजनों की हिम्मत ने डॉक्टरों की टीम को भी हौसला दिया।

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति पहले से अब बेहतर है। ऑपरेशन टीम में डॉ़ अनिल कुमार, डॉ़ जगजीत पांडेय, डा़ निशांत सहाय, डॉ़ शिवशंकर, डॉ़ सतीष, डॉ़ सत्या, डॉ़ शिव किशोर और डॉ राहुल शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि पटना एम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा पिछले एक महीने में तीन ऐसे जटिल ऑपरेशन किए हैं, जिसमें ट्यूमर को निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को पेट में दर्द के साथ पेट में कोई गांठ महसूस हो तो एक अल्ट्रासाउंड करवाकर जल्दी डक्टर से संपर्क करना चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment