अमेरिका: क्रूज पर सवार 55 लोग कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका: क्रूज पर सवार 55 लोग कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका: क्रूज पर सवार 55 लोग कोरोना पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update
55 people

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा से 18 दिसंबर को रवाना होने के बाद रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल क्रूज जहाज पर सवार कुल 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने दी।

Advertisment

ऑपरेटर ने एक बयान में कहा, ओडिसी ऑफ द सीज क्रूज जहाज पर यात्री और चालक दल के सदस्यों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि जहाज कुराकाओ और अरूबा के कैरिबियाई द्वीपों के लिए रवाना नहीं होगा, जो कि 26 दिसंबर को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में वापस आने तक समुद्र में रहेगा।

अमेरिका की मीडिया रिपोटरे के अनुसार, विमान में 3,500 से ज्यादा यात्री और लगभग 1,600 चालक दल के सदस्य हैं।

एक हफ्ते से भी कम समय में रॉयल कैरेबियन क्रूज जहाज पर यह कोरोनावायरस के प्रकोप का दूसरा है।

पिछले हफ्ते, सिम्फनी ऑफ द सीज क्रूज जहाज कैरिबियन में सात दिवसीय यात्रा के बाद 48 कोरोना संक्रमितों के साथ मियामी के बंदरगाह पर लौट आया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment