पासवर्ड से सुरक्षित नहीं है 50 फीसदी स्मार्टफोन

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अक्सर अपने फोन में पासवर्ड या चोरी से बचने के तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं।

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अक्सर अपने फोन में पासवर्ड या चोरी से बचने के तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पासवर्ड से सुरक्षित नहीं है 50 फीसदी स्मार्टफोन

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अक्सर अपने फोन में पासवर्ड या चोरी से बचने के तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं। हालिया एक रपट के अनुसार, ऐसे लोगों की तादाद 50 फीसदी से अधिक है, जिनके स्मार्टफोन पासवर्ड से सुरक्षित नहीं हैं।

Advertisment

रूस मुख्यालय वाली साइबर सिक्युरिटी कंपनी कास्पर्सकी लैब के सर्वेक्षण में बताया गया है कि 48 फीसदी से कम लोग अपने मोबाइल डिवाइस को पासवर्ड से सुरक्षित करते हैं, जबकि सिर्फ 14 फीसदी लोग अनधिकृत उपयोग से अपने फोन को बचाने के लिए उसमें फाइल और फोल्डर का कूटीकरण करते हैं।

कास्पर्सकी लैब के उत्पाद विपणन के उपाध्यक्ष, दमित्री अलेशिन ने कहा, 'हम सभी अपने संपर्क स्थापित करने वाले डिवाइस को पसंद करते हैं, क्योंकि उससे हमें कहीं भी और कभी भी जरूरी सूचनाएं मिलती हैं। वह कीमती वस्तु है, जिसपर अपराधी स्वाभाविक रूप से अपना हाथ साफ कर सकते हैं। यह काम तब और आसान हो जाता है, जब उसे मालूम होता है कि चोरी किया गया हर दूसरा फोन पासवर्ड से सुरक्षित नहीं है।'

और पढ़ें: शांति भूषण की याचिका खारिज, SC ने कहा- CJI ही 'मास्टर ऑफ रोस्टर'

Source : IANS

smartphone
      
Advertisment