/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/64-FotorCreated.jpg)
साल 2017 तकनीक की दुनियां के लिए सबसे बेहतरीन साल माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल एक से बड़कर एक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। यह साल सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए भी खास है। कई स्मार्टफोन्स अब तक लॉन्च हो चुके हैं तो कई होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस साल मार्च में भारत में कौन-कौन से फोन लॉन्च हुए हैं।
1-Moto G5 Plus
कीमत-14,999
इस फोन की फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है। फोन की बैटरी भी शानदार बताई जा रही है। Moto G5 Plus में 3000mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन को 3GB रैम+16GB स्टोरेज और 4GB रैम+32GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है।
कैमरे की बात करे तो रियर में ƒ/1.7 अपर्चर और डुअल ऑटोफोकस पिक्सल सपोर्ट के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5 MP का वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा दिया गया है। फोन में 2.0GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया। फोन दो कलर ल्यूनार ग्रे और फाइन गोल्ड में उपलब्ध है। ल्यूनार ग्रे की कीमत 14,999 रुपये है जबकि फाइन गोल्ड की कीमत 16,999 रुपये है।
2-Samsung Galaxy A7
कीमत-33,490
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। 1.9GHz के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ कंपनी ने इसमें 3जीबी रैम लगाई है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।
स्मार्टफोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा भी इतना ही है। इसमें 3600 mAh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 4G LTE वाले इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी है।
और पढ़ें: Samsung galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स और भी बहुत कुछ
3-Xiaomi Redmi 4A
श्याओमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन - रेडमी 4 ए लॉन्च किया है। कीमत के हिसाब से यह सबसे किफ़ायती हैंडसेट है। इस फोन की कीमत मात्र 5, 999 रुपए है। हालाकि इस स्मार्टफोन में कुछ सुविधाओं की कमी है जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और HD डिस्प्ले इस फोन में नहीं है।
Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स
इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। इसमें 5 इंच (720x1280 pixels) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है। रैम 2 जीबी का है। पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 3120 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है
4-Lava Z25
लावा ने आज Z25 और Z10 नाम से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो 16,990 रूपए और 9990 रूपए की कीमत के साथ हैं। लावा Z25 स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और ग्रे रंगों के साथ है
लावा Z25 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 720x1280 है और साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसमें 64बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 3020 mAh की बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन के पिछले भाग में दी गई है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे केवल 0.16 सेकेंड्स में ही फोन को अनलॉक किया जा सकता है।
वहीं कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, f2.0 अपर्चर और सोनी IMX 258 एक्समॉर RS सेंसर के साथ है। फ्रंट के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), GPS/AGPS, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और एक्सेलरोमीटर आदि फीचर्स हैं।
और पढ़ें: Samsung से लेकर Xiaomi तक ये हैं 5000 से 10000 रुपए तक के 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स
5-Nubia Z11 Mini S
कीमत-16,999
स्मार्टफोन आपको खाकी ग्रे और मून गोल्ड रंगों में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में एप्पल के आईफोन 7 के सबसे छोटे मॉडल से ज्याद इंटरनल मैमेरी है और साथ ही रैम भी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन की एक खास बात यह भी है कि नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफोन नूबिया Z11 सीरीज में लॉन्च हुआ चौथा स्मार्टफोन है।
इसका रियर कैमरा भी काफी खास है। स्मार्टफोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा Sony IMX318 Exmor RS सेंसर के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें आपको फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में एक 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा Sony IMX258 CMOS सेंसर के साथ PDAF और कंट्रास्ट ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1080×1920पिक्सल) की 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है।
और पढ़ें:और पढ़ें: कपिल शर्मा को लेकर अब किकू शारदा ने दिया यह बयान
इस स्क्रीन को गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है। इसके अलावा अगर स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से 200GB तक बढ़ा भी सकते हैं। नूबिया Z11 मिनी S में 3,000 mAh की बैटरी के साथ बाकी अन्य सभी सपोर्ट दिया गया है।
Source : News Nation Bureau