बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही साथ डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में करोना के 4 नए मामले सामने आए हैं।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने आरोग्य मेला आयोजित किया था, जिसमें हर पांचवा मरीज कोरोना के लक्षण लेकर कोविड हेल्प पर पहुंच रहा था। बीते 24 घंटे में आए 4 नए मरीजों के साथ अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से अस्पताल में 5 मरीज भर्ती है बाकियों को आइसोलेशन में उनके घर पर ही रखा गया है।
करोना के साथ-साथ एच 3 एन 2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले और साथ ही साथ डेंगू के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ विभाग ने 1 अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इस बीच 17 से 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन इस नियम का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है। सीएमओ सुनील कुमार का कहना है कि शहर के अस्पतालों में सर्दी जुकाम और गले में दर्द के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। जिला अस्पताल में ही प्रतिदिन 200 से ज्यादा कोरोना के लक्षण के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इन मरीजों में सर्दी जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण आदि के लक्षण है। स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल के साथ ही भंगेल स्थित सीएससी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए वार्ड बनाया है। इसी के साथ, कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए अस्पतालों को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS