अंतरिक्ष में 6 महीने बिताने के बाद 3 अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित लौटे

ये तीनों सोयुज एमएस-08 अंतरिक्षयान से सुबह 7.44 बजे (कजाकिस्तान के समयनुसार शाम 5.44 बजे) कजाकिस्तान के सुदूर कस्बे जेजकाजगान पहुंचे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अंतरिक्ष में 6 महीने बिताने के बाद 3 अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित लौटे

3 अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित लौटे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कॉसमॉस के एक अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पर वैज्ञानिक शोध के लिए 197 दिन गुजारने के बाद धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में बताया कि नासा के अंतरिक्षयात्रियों में ड्र फ्यिूस्टल और रिकी आर्नोल्ड व रूस के ओलेग आर्टमेयेव शामिल थे, जो एक्सपेडिशन 56 क्रू का हिस्सा थे.

Advertisment

ये तीनों सोयुज एमएस-08 अंतरिक्षयान से सुबह 7.44 बजे (कजाकिस्तान के समयनुसार शाम 5.44 बजे) कजाकिस्तान के सुदूर कस्बे जेजकाजगान पहुंचे.

तीनों अंतरिक्षयात्रियों ने पृथ्वी की कक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान व कक्षा में प्रयोगशाला को पूरी तरह से परिचालित रखने में मदद किया.

और पढ़ें: चंद्रमा की सैर करने वाला पहला आम आदमी होगा जापान के ये अरबपति...

197 दिनों के अभियान के दौरान अंतरिक्ष क्रू ने माइक्रोग्रैविटी रिसर्च के लिए पहले यूरोपीय वाणिज्यिक केंद्र के उपयोग के जरिए अल्ट्रा-कोल्ड क्वांटम गैसों के अध्ययन सहित सैंकड़ों अनुसंधान किए.

Source : IANS

space Astronauts earth
      
Advertisment