भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए मामले सामने आए। कोरोना मामलों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह दी।
एक दिन में 347 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,09,358 हो गई।
कोरोना के 4,23,127 सक्रिय मामले हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.99 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में 82,817 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,60,458 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.82 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 12,29,536 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 75.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।
बीते 24 घंटे में 44 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 173.42 करोड़ तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक 12.14 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS