Advertisment

VIVO के मुनाफे में 119 फीसदी वृद्धि, तीसने नंबर पर आई कंपनी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो देश की सबसे तेजी से बढ़ती ब्रांड बन गई है और कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में मुनाफे में 119 फीसदी की भारी-भरकम वृद्धि दर्ज की है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
VIVO के मुनाफे में 119 फीसदी वृद्धि, तीसने नंबर पर आई कंपनी

वीवो फोन

Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो देश की सबसे तेजी से बढ़ती ब्रांड बन गई है और कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में मुनाफे में 119 फीसदी की भारी-भरकम वृद्धि दर्ज की है. काउंटरपॉइंट रिसर्च ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने 20,000 रुपये के कम के खंड में वाई सीरीज और 20,000 रुपये से अधिक के खंड में वी सीरीज के डिवाइसेज लांच किए हैं. श्याओमी और सैमसंग के बाद वीवो 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही है, जबकि साल 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी छह फीसदी थी.

वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड रणनीति) निपुन मार्या ने कहा, "हम भारतीय उपभोक्ताओं को हमारे उत्पादों में विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद करते हैं, जिसके कारण 100 फीसदी से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है."

वीवो उत्पादों जैसे वाई83प्रो, वाई95, वी9, वी9 प्रो, वी11, वी11 प्रो, वी15 और वी15 प्रो जैसे उत्पादों ने अपनी संबंधित मूल्य श्रेणियों में असाधारण उपभोक्ता अनुभव प्रदान किए हैं.

मार्या ने कहा, "यह भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है." वीवो ने यह भी घोषणा की कि हाल में ही लांच वीवो वी15प्रो फोन वी सीरीज का सबसे तेजी से बिकनेवाला फोन बन गया है.

Source : IANS

VIVO net profits VIVO profits
Advertisment
Advertisment
Advertisment