अब देश के इन 11 शहरों में सिर्फ 2 घंटे में मंगा सकेंगे मोबाइल,सिमकार्ड

अब आप 10डिजि ऐप से अब दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल मंगा सकते हैं।

अब आप 10डिजि ऐप से अब दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल मंगा सकते हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अब देश के इन 11 शहरों में  सिर्फ 2 घंटे में मंगा सकेंगे मोबाइल,सिमकार्ड

अब देश के इन 11 शहरों में सिर्फ 2 घंटे में मंगा सकेंगे मोबाइल,सिमकार्ड

अब आप 10डिजि ऐप से दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल मंगा सकते हैं। 10डिजि अपनी सेवा देश में लॉन्च करने जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के बाद यह सेवा देश के 11 और शहरों में लॉन्च करेगी।

Advertisment

कंपनी आर्डर मिलने के बाद दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल और मोबाइल फोन उपभोक्ता तक पहुंचाने का वादा करती है।

10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवा लांच करने के बाद हमारी योजना देश के सभी बड़े शहरों को शामिल करने की है। मई में 11 अन्य शहरों में इसे लांच करेंगे। इनमें मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और इंदौर प्रमुख शहर शामिल हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम लोगों की सुविधा के लिए सिमकार्ड ऐक्टिवेट कराकर इसे पहुंचा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज आनलाइन आर्डर करते समय भेजना होगा।'

और पढ़ें: आधार कार्ड के बिना बंद हो सकता है आपका मोबाइल नंबर, टेलीकॉम आपरेटर्स को वेरिफिकेशन करने का आदेश

10डिजि ने पिछले साल दिसंबर में 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी।

कंपनी डाटा कार्ड, डोंगल और सिम कार्ड ग्राहकों को उनके घर तक पहुंचाती है और कोई शुल्क भी नहीं लेती। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अपने लिए मर्जी की सेवा प्रदाता कंपनी चुनने, विभिन्न कंपनियों के प्लान की तुलना करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और भुगतान के विभिन्न तरीकों के साथ बिल के भुगतान की सेवाएं प्रदान करती है।

10डिजि पहले ही दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, आइडिया और टाटा के उपभोक्ताओं को उनकी सेवाएं पहुंचाने के लिए करार कर चुकी है और अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रमुख सेवा प्रदाताओं को जोड़ने के लिए भी सकारात्मक प्रयास कर रही है।

कंपनी ने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और आने वाले समय में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

HIGHLIGHTS

  • वेब और एप आधारित एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म '10डिजि' अपनी सेवा देश में लॉन्च करने जा रही है
  • कंपनी डाटा कार्ड, डोंगल और सिम कार्ड ग्राहकों को उनके घर तक पहुंचाती है और कोई शुल्क भी नहीं लेती
  • आनलाइन आर्डर करते समय उपभोक्ता को आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज को भेजना होगा

और पढ़ें: जेन कंपनी ने बाजार में उतारा 'ऐडमायर मेटल' स्मार्टफोन, 22 भाषाओं में करेगा काम

Source : IANS

Sim card aggregator platform 10digi dongal
      
Advertisment