New Moon: अब एक नहीं दो-दो होंगे चंदा मामा, पृथ्वी के लगाएगा चक्कर, इसी महीने आएगा नया चांद

पृथ्वी को एक और चांद मिलने वाला है. 29 सितंबर से नया चांद पृथ्वी के चक्कर लगाना शुरू कर देगा. वैज्ञानिकों ने इसके बारे में क्या बताया इसके लिए पढ़ें पूरी खबर…

पृथ्वी को एक और चांद मिलने वाला है. 29 सितंबर से नया चांद पृथ्वी के चक्कर लगाना शुरू कर देगा. वैज्ञानिकों ने इसके बारे में क्या बताया इसके लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Earth New Moon

Earth New Moon

अंतरिक्ष की दुनिया में एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है. वैज्ञानिकों की मानें तो धरती को एक अस्थाई छोटा सा चांद मिलने वाला है. यह खगोलीय घटना इसी महीने होने वाली है. आसान भाषा में कहें कि अगल दो माह पृथ्वी के दो चांद रहेंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि सात अगस्त को एक क्षुदग्रह 2024-पीटी 5 खोजा गया था. यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में फंसेगा और पृथ्वी के चक्कर लगाएगा. इस घटना से वैज्ञानिकों को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को और अच्छे तरीके से समझने की ताकत मिलेगी. अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Modi Tour: पीएम मोदी के तीन राज्यों का दौरा आज से शुरू, देश को पहली वंदे मेट्रो रेल की देंगे सौगात

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मिनी-मून आकार में करीब 10 मीटर का है. यह इसी महीने के अंत में 29 सितंबर को धरती के गुरुत्वाकर्षण में प्रवेश करेगा. इसके बाद वह 25 नवंबर तक पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाएगा. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से निकलर 25 नवंबर को क्षुदग्रह सूर्य की परिक्रमा करने चला जाएगा. क्षुद्रग्रह 2024 पीटी 5 पृथ्वी के समान कक्षाओं वाली नियर अर्थ ऑब्जेक्ट का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें- Israel: इस्राइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

वैज्ञानिकों की मानें तो इस एस्टेरॉयड की कम स्पीड और पृथ्वी के करीब आना गुरुत्वाकर्षण को अस्थाई रूप से रास्ता बदलने की इजाजत देगा. इससे छोटा बन जाएगा. इसे दूर से देखना मुमकिन नहीं होगा. बता दें, इससे पहले भी पृथ्वी पर छोटे चांद रहे हैं. बता दें, वैज्ञानिकों को 2024 पीटी5 की मदद से अंतरक्षि चट्टानों के बारे में जानकारी मिलेगी, जो पृथ्वी के चक्कर लगाते हैं. 

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने एक ही झटके में जनता की कर दी टेंशन खत्म, आसमान छूते प्याज के दाम हुए धड़ाम

क्या होता है मिनी मून

ऐसे क्षुदग्रह, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बच नहीं पाते और कुछ समय तक पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं, उन्हें मिनी मून कहा जाता है. मिनी मून बहुत छोटे और तेज होते हैं. इस वजह से उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल होता है. कई वैज्ञानिक इसे मिनी मून मानने से सहमत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Iran: ईरान में बिना हिजाब घूम रही महिलाएं, कार्रवाई से घबरा रहा प्रशासन, मोरल पुलिस को हिंसा भड़कने की आशंका

      
Advertisment