Instagram में आया नया फीचर, अब यूजर एक साथ जोड़ सकेंगे 20 फोटो और वीडियो

Instagram में मिलने वाला इस नए अपडेट से यूजर्स एक ही पोस्ट में कई फोटो स्वाइप कर सकेंगे और पोस्ट में अलग-अलग इमेज पर लाइक और टिप्पणी भी कर सकेंगे.

Instagram में मिलने वाला इस नए अपडेट से यूजर्स एक ही पोस्ट में कई फोटो स्वाइप कर सकेंगे और पोस्ट में अलग-अलग इमेज पर लाइक और टिप्पणी भी कर सकेंगे.

author-image
Garima Singh
New Update
Instagram News

Instagram News

Instagram News: इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है जो यूजर्स को एक ही पोस्ट में 20 फोटो या वीडियो शेयर करने का परमिशन देता है. यह अपडेट इफेक्टिव तरीके से फोटों की क्वालिटी को बढ़ा देता है, जिससे यूजर्स को लंबी गैलरी दिखाने लगती है. चाहे आप मासिक रिकैप, ट्रैवल एल्बम या बस यादों का कलेक्शन शेयर कर रहे हों, यह नया फीचर आपको एक बार में ज्यादा कंटेंट शामिल करने में सक्षम बना सकता है.

Advertisment

Instagram ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें आप एक ही पोस्ट में 20 स्लाइड्स शेयर कर सकते हैं। यहाँ विस्तार से जानें:

1  - अपडेट डिटेल: इंस्टाग्राम के नए अपडेट के बाद अब यूजर्स एक पोस्ट में लगभग 20 स्लाइड्स जोड़ सकते हैं. यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपनी स्टोरीज, ट्यूटोरियल्स, या किसी विशेष अवसर को विस्तार से शेयर करना चाहते हैं.

इसे पढ़ें:Realme 13 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; डिस्प्ले ऐसा की पानी में गिरने पर भी नहीं होगा खराब, जानें डिटेल्स

कैसे करें यूज:

1 - सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें.

2  -इसके बाद, पोस्ट बनाने के लिए '+' आइकन पर क्लिक करें.

3  - अब 'Gallery' से 20 फोटो या वीडियो चुनें.

4 - आप प्रत्येक स्लाइड के लिए कैप्शन, स्टिकर्स, और टैग्स भी जोड़ सकते हैं.

5 - सभी स्लाइड्स को व्यवस्थित करने के बाद 'Share' पर क्लिक करें.

इसे पढ़ें: Amazon Freedom सेल के साथ, शानदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन अब कम कीमत पर मिल रहे हैं

इसके फायदे:

1 - अब यूजर्स एक ही पोस्ट में ज्यादा कंटेंट शेयर कर सकते हैं.

2 - यह फीचर ब्रांड्स, इन्फ्लुएंसर्स, और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ज्यादा प्रभावी है.

इस नए फीचर से इंस्टाग्राम पर आपके कंटेंट को और भी रोचक और बड़ा बनाने में मदद मिलेगा. अपने फॉलोवर्स के साथ अब ज्यादा जानकारी और यादगार पल शेयर कर सकते हैं, यह एक शानदार तरीका है.

Instagram का YouTube से टक्कर

Instagram का नया अपडेट एक रणनीतिक कदम है ताकि वह लगातार बदलते सोशल मीडिया में अपने आपको अपडेट कर सकें. TikTok और YouTube जैसी प्लेटफॉर्म्स लगातार इनोवेशन कर रहे हैं और यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं. यह नया फीचर Instagram को उसकी प्रासंगिकता और यूजर बेस बनाए रखने में मदद करता है.

AAP Instagram latest tech news news News Nation Tech News hindi tech news Instagram has a new feature
Advertisment