/newsnation/media/media_files/E9xHziIrbELjm68AyZQU.png)
दिवाली के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है. बता दें, कंपनी ने आज (11 अक्टूबर) से ‘Big Bang Diwali Sale’ शुरू कर दी है. वहीं, Flipkart Plus और Black मेंबर्स को इस सेल का लाभ 24 घंटे पहले, यानी 10 अक्टूबर की रात से ही मिल गया है.
इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरेलू सामानों पर भारी छूट मिलेगी. खासकर स्मार्टफोन खरीदारों के लिए यह सुनहरा मौका है. कंपनी ने iPhone 16, Pixel 9 Pro Fold और अन्य प्रीमियम मोबाइल्स पर अब तक की सबसे बड़ी छूट देने की घोषणा की है. ऐसे में अगर आप अभी तक किसी भी सेल से सस्ता फोन नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके लिए इस बार अच्छा मौका है.
यहां आज हम iPhone 16 पर मिलने वाली डील की बात कर रहे हैं, जिन्हें काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
iPhone 16 मिलेगा सिर्फ ₹51,999 में
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 केवल 51,999 रुपए में उपलब्ध हो सकता है. इस कीमत में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. यदि आप SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
गौरतलब है कि पिछले साल जब Apple iPhone 16 लॉन्च हुआ था, तब इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए थी. यानी अब आप इसे लगभग ₹24,000 सस्ते में खरीद सकते हैं. यह अब तक की सबसे कम कीमत बताई जा रही है.
iPhone 16 के दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1179x2556 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक है. फोन में Apple A18 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे तेज और पावरफुल बनाता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी बैकअप भी शानदार है- यह फोन फुल चार्ज पर करीब 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है.
दिवाली से पहले सस्ता iPhone खरीदने का आखिरी मौका
अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें. फ्लिपकार्ट की यह दिवाली सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी और सीमित समय तक चलेगी. इस बार आप अपना ड्रीम iPhone सस्ती कीमत पर घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें- iPhone को टक्कर देंगे ट्रंप, लॉन्च किया अपना T1 मोबाइल, जानें क्या है खासियत