/newsnation/media/media_files/2025/11/09/crores-of-people-using-basic-passwords-like-123-comparitech-new-report-2025-11-09-11-47-44.jpg)
Passwords (Freepik)
Passwords: तमाम चेतावनियों और जागरुकता के बाद भी 2025 में करोड़ो लोग बहुत ही कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. Comparitech की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड इस साल भी “123456” ही है.
नई रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल 2 अरब से अधिक डेटा लीक और साइबर ब्रीच के पासवर्ड का विश्लेषण किया गया और नतीजे चौंकाने वाले हैं. लाखों अकाउंट्स में लोगों ने ऐसे पासवर्ड्स का इस्तेमाल किया है, जो पुराने और आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं.
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए टॉप 10 पासवर्ड:
- 123456
- 12345678
- 123456789
- admin
- 1234
- Aa123456
- 12345
- password
- 123
- 1234567890
आम पासवर्ड और उनका पैटर्न
रिपोर्ट के अनुसार, हर चार में से एक पासवर्ड सिर्फ अंकों से बना था. करीब 38.6% पासवर्ड्स में 123 पाया गया. कई उपयोगकर्ताओं ने थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की, मसलन password को 4 प्रतिशत लोगों ने अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया. वहीं एडमिन का इस्तेमाल 2.7 प्रतिशत लोगों ने किया था. लोग अपने पासवर्ड्स में qwerty और welcome जैसे पुराने शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. गेमर्स का पसंदीदा शब्द minecraft 90 हजार लोगों ने इस्तेमाल किया, जो 100वें स्थान पर है. वहीं, भारत में India@123 53वां सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है.
साइबर एक्सपर्ट की ये सलाह
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि हमें कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड इस्तेमाल करना चाहिए. लंबा पासवर्ड हैक करना बहुत मुश्किल होता है. रिपोर्ट में 65.8 प्रतिशत पासवर्ड 12 अक्षरों छोटे थे, जिससे वे आसानी से तोड़े जा सकते थे.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी सरकार आसिम मुनीर के लिए करने वाली है संविधान संशोधन, अब मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us