Passwords: 2025 में 123 जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं दुनिया भर के लोग, पढ़ें ये दिलचस्प रिपोर्ट

Passwords: 2025 में भी करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनका पासवर्ड बहुत ही कमजोर होता है. तमाम चेतावनियों और जागरुकता के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Passwords: 2025 में भी करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनका पासवर्ड बहुत ही कमजोर होता है. तमाम चेतावनियों और जागरुकता के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Crores of People using Basic Passwords like 123 Comparitech New Report

Passwords (Freepik)

Passwords: तमाम चेतावनियों और जागरुकता के बाद भी 2025 में करोड़ो लोग बहुत ही कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.  Comparitech की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड इस साल भी “123456” ही है.

Advertisment

नई रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल 2 अरब से अधिक डेटा लीक और साइबर ब्रीच के पासवर्ड का विश्लेषण किया गया और नतीजे चौंकाने वाले हैं. लाखों अकाउंट्स में लोगों ने ऐसे पासवर्ड्स का इस्तेमाल किया है, जो पुराने और आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं.  

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए टॉप 10 पासवर्ड:

  • 123456
  • 12345678
  • 123456789
  • admin
  • 1234
  • Aa123456
  • 12345
  • password
  • 123
  • 1234567890

आम पासवर्ड और उनका पैटर्न

रिपोर्ट के अनुसार, हर चार में से एक पासवर्ड सिर्फ अंकों से बना था. करीब 38.6% पासवर्ड्स में 123 पाया गया. कई उपयोगकर्ताओं ने थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की, मसलन password को 4 प्रतिशत लोगों ने अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया. वहीं एडमिन का इस्तेमाल 2.7 प्रतिशत लोगों ने किया था. लोग अपने पासवर्ड्स में qwerty और welcome जैसे पुराने शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. गेमर्स का पसंदीदा शब्द minecraft 90 हजार लोगों ने इस्तेमाल किया, जो 100वें स्थान पर है. वहीं, भारत में India@123 53वां सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है. 

साइबर एक्सपर्ट की ये सलाह

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि हमें कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड इस्तेमाल करना चाहिए. लंबा पासवर्ड हैक करना बहुत मुश्किल होता है. रिपोर्ट में 65.8 प्रतिशत पासवर्ड 12 अक्षरों छोटे थे, जिससे वे आसानी से तोड़े जा सकते थे.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी सरकार आसिम मुनीर के लिए करने वाली है संविधान संशोधन, अब मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

how to recover password How to create safe password
Advertisment