logo-image

शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

शाओमी कंपनी एक और वेरिएंट के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को लॉन्च करेगी।

Updated on: 29 Aug 2017, 08:40 AM

नई दिल्ली:

शाओमी कंपनी एक और वेरिएंट के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने शाओमी मी 5सी लॉन्च किया था।

शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि शाओमी एमआई 5एक्स चीन में आयोजित किए जाने वाले एक इवेंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में एमआईयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड 7.0 नूगा होगा। इससे पहले कंपनी ने 16 अगस्त से पहले एमआईयूआई 9 को जारी करने की पुष्टि की थी।

शाओमी एमआई 5एक्स के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। पिछली लीक के मुताबिक, शाओमी मी 5एक्स में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल ) डिस्प्ले होने की भी ख़बरें हैं।

और पढ़ेंः Xiaomi Mi Max 2 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स-कीमत

इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की ख़बरें हैं। डिज़ाइन की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में आईफोन 7 प्लस जैसा डिज़ाइन होने की संभावना हैं। फोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी मी 5एक्स को एमआईयूआई 9 के साथ लॉन्च किया जाएगा। एमआईयूआई 9 शाओमी का अगली जेनरेशन का मोबाइल ओएस है जो एक नए डिज़ाइन और एंड्रॉयड नूगा से लैस होगा। कीमत की बात करें तो शाओमी मी 5एक्स को करीब 1,999 चीनी युआन या 19,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी इंडिया ने गुरुवार को एमआई मैक्स 2 स्मार्टफोन 16,999 रुपये में लॉन्च किया। शाओमी एमआई मैक्स 2 में एक बड़ा 6.44 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 5300 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन पिछले साला लॉन्च हुए मी मैक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

और पढ़ेंः नोकिया-8 का इंतजार खत्म, 31 जुलाई को हो सकता है लॉन्च