logo-image

जानिए कब आ रहा है Xiaomi का Redmi 4 smartphone

शाओमी के रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन रेडमी 4 कंपनी लांच करने की तारीख की घोषणा हो गई है।

Updated on: 02 Nov 2016, 10:48 PM

नई दिल्ली:

शाओमी के रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन रेडमी 4 लॉन्च करने की तारीख की घोषणा हो गई है। शाओमी ने टीज़र ज़ारी करके इस स्मार्टफोन को 4 नवंबर को लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी ने टीज़र को चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर ज़ारी किया है।

सर्टिफिकेशन साइट टीना की लिस्टिंग के मुताबिक रेडमी 4 में मिलेगा ये फिचर्स

1-स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले होगा।
2-इसमें केपेसिटिव बटन अगले हिस्से में और पावर व वॉल्यूम बटन दायीं तरफ़ होगा।
3- इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा।
4-फोन में 3 जीबी रैम होगा। पिछली टीना
5- रेडमी 4 में हीलियो पी10 प्रोसेसर होगा।
6-इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड होगा।
7- डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा
8- 4100 एमएच की बैटरी होने की उम्मीद है।
9- यह स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी वाला फोन होगा।