logo-image

अब WhatsApp के सभी यूजर्स कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत कर दी है। 15 नवंबर से व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को यह सुविधा देगा। इससे पहले यह सुविधा बीटा वर्जन में ही उपलब्ध था।

Updated on: 15 Nov 2016, 02:05 PM

नई दिल्ली:

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को जल्द नोटिफिकेशन देगा जिसके बाद अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर वो वीडियो कॉलिंग फीचर का सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल बीटा वर्जन में ही उपलब्ध थी।

अब इसे एंड्रॉयड, iOS और विंडोज स्मार्टफोन में एक साथ पेश किया गया है। यूजर्स को अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा और फिर वो इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। 

वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रॉयड 4.1 और उसे ऊपर वाले वर्जन पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ध्यान रखें कि आप जिसे कॉल कर रहे हों उसके पास भी व्हाट्सऐप का नया वर्जन होना जरूरी है।