logo-image

Whats App पर अपने पसंदीदा चैट को रख सकते हैं सबसे ऊपर, मिला पिन टू टॉप का ऑप्शन

इस नए फीचर के जरिए आप व्हाट्स ऐप पर जिस चैट यूजर्स को सबसे ऊबर रखना चाहेंगे उसे अब आसानी से रख सकते हैं।

Updated on: 20 May 2017, 12:12 AM

नई दिल्ली:

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के जरिए आप व्हाट्स ऐप पर जिस चैट यूजर्स को सबसे ऊबर रखना चाहेंगे उसे अब आसानी से रख सकते हैं।

इसके लिए आपको बस उस यूजर्स को पिन टू टॉप करना होगा। ऐसा करते ही ये चैट बॉक्स में सबसे ऊपर नजर आने लगेगा। इस नए फीचर का फायदा अभी सिर्फ एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक ही उठा पाएंगे। व्हाट्स ऐप की तरफ से इस नए फीचर को अपडेट कर दिया है। आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपने व्हाट्स ऐप से जोड़ सकते हैं।

ये सुविधा व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.17.190 में मिलेगा। इसके जरिए आप अपने पसंदीदा व्यक्ति के चैट को सबसे ऊपर तो रख ही सकते हैं उसके साथ ही किसी भी चैट को होल्ड, डिलीट, आरकाइव, म्यूट करने के साथ ही पिन टू टॉप का भी विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें: विकिलीक्स के संस्थापक अंसाजे के खिलाफ रेप के मामले में जांच बंद, अमेरिका से बातचीत को हुए तैयार

किसी भी पसंदीदा चैट को पिन टू टॉप करने के बाद आपकी लेटेस्ट चैट को भी उससे नीचे ही रखा जाएगा। गौरतलब है कि पिन टू टॉप का ऑप्शन सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर पहले से ही मौजूद है। फेसबुक पर ये सुविधा पर्सनल अकाउंट के लिए नहीं है।

ये भी पढ़ें: शाओमी ने रेडमी 4 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, 2 दिन की बैट्री बैकअप का दावा