logo-image

विश्व का सबसे तेज एसडी कार्ड SF-G सोनी इंडिया ने किया लॉन्च

सोनी इंडिया ने दुनिया का सबसे तेज एसएफ-जी सीरीज का एसडी कार्ड बाजार में उतारा।

Updated on: 28 Mar 2017, 07:21 PM

नई दिल्ली:

सोनी इंडिया ने मंगलवार को दुनिया का सबसे तेज एसएफ-जी सीरीज का एसडी कार्ड उतारा जो विशेष रूप से पेशेवर फोटोग्राफरों व वीडियोग्राफरों को ध्यान में रखकर डिजायन की गई उन्नत सुविधाओं से लैस है।

एसएफ-जी सीरीज की राइट स्पीड 299 एमबी प्रति सेकेंड है, जो डिजिट इमेजिंग डिवाइस के अधिकतम प्रदर्शन का समर्थन करती है, जिससे उच्च-रिजॉल्यूशन की छवियों का लंबे समय तक निरंतर शूट किया जा सकता है। यह बफर के क्लियर करने के समय को भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें: टैक्सी बुकिंग एप्लिकेशन 'Baxi' भारत के सात शहरों में हुआ लॉन्च


ये एसडी कार्ड 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी क्षमताओं में उपलब्ध हैं, जिनकी प्रति सेकेंड में 300 एमबी की रीड स्पीड है, जो बड़ी फाइलों को तेजी से कंप्यूटर पर स्थानांतरित करने में सक्षम है। 

एसएफ-जी 32/टी 1 इन कार्ड की कीमत 6,700 रुपये, एसएफ-जी 64/टी 1 की 11,000 रुपये और एसएफ-जी 128/टी1 की कीमत 19,900 रुपये है। सभी कार्ड के साथ पांच साल की वारंटी मिलेगी और यह 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें: 5 हजार से भी कम के एक्वा 4G मिनी अल्ट्रा स्मार्टफोन में है बेहतरीन फीचर्स


एमआरडब्ल्यू-एस 1/टी1 इन कार्ड रीडर की कीमत 2,300 रुपये है, जो एक वर्ष की वारंटी के साथ आती है। यह 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।