logo-image

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और मीडॉटकॉम पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Updated on: 23 May 2017, 12:48 PM

नई दिल्ली:

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और मीडॉटकॉम पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रेडमी 4 स्मार्टफोन मैट ब्लैक और एलीगेंट गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। शाओमी रेडमी 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं।

शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी। वहीं, बाकी दो वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले हैं। इनकी कीमत क्रमशः 8,999 और 10,999 रुपये है।

और पढ़ेंः Samsung Galaxy J3 से Nokia 3310 2017 तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये शानदार फोन

4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की बिक्री ना तो अमेज़न इंडिया और ना ही मीडॉटकॉम के जरिए होगी। कंपनी ने खुलासा किया है कि शाओमी रेडमी 4 के इस वेरिएंट को जून के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पहली फ्लैश में इस हैंडसेट के साथ कई लॉन्च ऑफर भी उपलब्ध होंगे।

जानिए शाओमी रेडमी 4 में क्या है खास

1. रेडमी 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।

2. अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगाया गया है।

3. रेडमी 4 के अगर ऑपरेटिंग सिस्टम को देखें तो ये एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो ओएस से लैस है।

4. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ ही आगे-पीछे दोनों तरफ एलईडी प्लैश भी दिया गया है।

5. फोन में लंबे बैट्री बैकअप के लिए 4100 एमएच की बैट्री लगाई गई है ताकि फोन ज्यादा देर तक बिना चार्ज किेए चल सके। कंपनी ने बैट्री के दो दिनों तक लगातार चलने का भी दावा किया है।