logo-image

चीन में 21 मई को होगा लॉन्च Samsung Galaxy S8 Lite, लीक हुए फीचर

Samsung के बहु प्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy S8 Lite या Galaxy S9 Lite के लॉन्च होने की तारीख लीक हो गई है।

Updated on: 12 May 2018, 01:43 PM

नई दिल्ली:

Samsung के बहु प्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy S8 Lite या Galaxy S9 Lite के लॉन्च होने की तारीख लीक हो गई है। मीडिया खबरों के अनुसार यह हैंडसेट चीन में 21 मई को लॉन्च होगा।

हालां​कि इस बारे में कंपनी ने अब तक अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 लाइट चीनी सर्टिफिकेशन साइट डब्लू 3सी पर मिला है। इस फोन को एसएम—जी8750 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ गए हैं।

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि फोन चीनी रिटेलर जेडी.कॉम पर लॉन्च होगा, जहां एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री की जाएगी।

मीडिया खबरों के अनुसार इस फोन में 18:5:9 का इनफिनीटी डिस्पले होगा। फोन के प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ से 1.9 गीगाहर्ट्ज़ के बीच हो सकती है।

इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होगा। इसके अतिरिक्त फोन एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो पर चलेगा।

Samsung Galaxy S8 Lite में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर हो सकता है।

फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का माना जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट होगा। सेंसर होंगे एक्सेलेरोमीटर, एंबियेंट, फिंगरप्रिंट और प्रॉक्सिमिटी।

और पढ़ें: अब इंस्टाग्राम पर फोटो के अलावा आप बुक कर सकते हैं टिकट और खाने का ऑर्डर