नई दिल्ली:
भारत ने आज अंतरिक्ष में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ए सेट (A SAT) मिसाइल को विकसित किया है. आपरेशन मिशन शक्ति के तहत भारत ने अंतरिक्ष में अपने ए सैटेलाइट मिसाइल से एलईओ (LEO) में दुश्मन के लाइव सैटेलाइट मिसाइल को मार गिराया है. इसकी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवी पर दी. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीआरडीओ (DRDO) को बधाई देते हुए पीएम पर निशाना साधा है.
Well done DRDO, extremely proud of your work.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2019
I would also like to wish the PM a very happy World Theatre Day.
राहुल गांधी ने कहा, डीआरडीओ ने अपने कामों को बहुत अच्छी तरह से किया है. आपके (DRDO) के कामों पर बेहद गर्व है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम को वर्ड थियेटर डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.