logo-image

7 से 8 अगस्त तक लगेगा चंद्रग्रहण

भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) एवं आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे। सात अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा और आठ अगस्त को 2.20 बजे भोर तक बना रहेगा।

Updated on: 08 Aug 2017, 03:57 PM

नई दिल्ली:

भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) एवं आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे। सात अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा और आठ अगस्त को 2.20 बजे भोर तक बना रहेगा। हालांकि सात अगस्त को रात 10.55 बजे से आंशिक चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो मध्यरात्रि के बाद 47 मिनट तक देखा जा सकेगा।

 इसे भी पढ़ें : लश्कर आतंकी इस्माइल ने रची थी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश, 3 गिरफ्तार: पुलिस

देश के शीर्ष खगोल विज्ञान संगठन स्पेस इंडिया ने रविवार को एक बयान जार कर बताया कि, सोमवार की रात 11.51 बजे ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव में रहेगा। पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण करीब पांच घंटे एक मिनट तक और आंशिक चंद्रग्रहण एक घंटे 55 मिनट तक बना रहेगा।

चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं तथा सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पूर्व चंद्रग्रहण होता है। सात अगस्त को होने वाला चंद्रग्रहण, 21 अगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण से जुड़ा हुआ है।
अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में आंशिक चंद्रग्रहण को इसकी पूरी तरह से देखा जा सकेगा।

 इसे भी पढ़ें : फ्रेंडशिप डे स्पेशल: बेसहारा नारायण बोस और जूली बंदरिया ने पेश की दोस्ती की नई मिसाल