logo-image

ऐपल अब भारत में बनाएगा आईफोन, बेंगलुरु में लगेगा यूनिट

ऐपल अब जल्द भारत में भी आईफोन का निर्माण करेगी। कंपनी बेंगलुरु में अपनी निर्माण ईकाई स्थापित करेगी। कर्नाटक सरकार ने इस संदर्भ में गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर राज्य में ऐपल के इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

Updated on: 03 Feb 2017, 08:27 AM

नई दिल्ली:

ऐपल अब जल्द भारत में भी आईफोन का निर्माण करेगी। कंपनी बेंगलुरु में अपनी निर्माण ईकाई स्थापित करेगी। कर्नाटक सरकार ने इस संदर्भ में गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर राज्य में ऐपल के इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

ऐपल द्वारा भारत में भी आईफोन के निर्माण की जानकारी दिसंबर में ही आ गई थी। अब ऐपल ने बेंगलुरु को अपनी असेंबलिंग लोकेशन के तौर पर फाइनल किया है। अब सरकार और कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द निर्माण कार्य सुरू हो जाएगा।

और पढ़ें:बजट 2017: भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए Apple ने मांगी कस्टम ड्यूटी में छूट

राज्य के सूचना तकनीक मंत्री प्रियंक खड़के के हस्ताक्षर वाली रिलीज में कहा गया है कि ऐपल बेंगलुरु में निर्माण शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा कि राज्य में आधुनिकतम तकनीक और सप्लाई चेन का विकास होगा, जो भारत के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी है।

फिलहाल रंपनी आईफोन का निर्मान कब करेगी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जून में शुरू किया जा सकता है। भारत में आईफोन का निर्माण होने से लोगों को आईफोन सस्ते दामों में मिलने की भी उम्माद है।

और पढ़ें:Apple iPhone8 भारत में मिल सकता है बेहद सस्ता, Make In India का होगा कमाल

भारत विश्व का तीसरा देश होगा जहां आईफोन असेंबल किया जाएगा।

और पढ़ें:'रंगून' के नए गाने 'टिप्पा' में देखें कंगना रनौत की ट्रेन-मस्ती