logo-image

इंटेक्स ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जानें क्या है कीमत

स्मार्टफोन के खो जाने या चोरी हो जाने से सुरक्षा के लिए फोन में पहले से ही 'माईएफ ऑन सिक्युरिटी एप' दिया गया है।

Updated on: 14 Feb 2017, 08:37 PM

नई दिल्ली:

इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को 5,499 रुपये में लायंस 2.0 सीरीज के नए स्मार्टफोन 'एक्वा लायंस 4जी' लॉन्च किया। 4 जी-वोल्ट युक्त स्मार्टफोन में पांच इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। साथ ही 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है।

8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (रोम) के साथ ही फोन के मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में ऑटो फोकस एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगा पिक्सल का फंट्र कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Nokia 6 स्मार्टफोन अब भारत में भी खरीदे, ebay पर थर्ड पार्टी रीटेलर ने किया लिस्ट

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के बिजनेस हेड और डायरेक्टर निधि मार्कण्डेय ने कहा, 'एक्वा लायंस 4जी से ब्रांड एसोसिएशन को और सुदृढ़ और युवा उपभोक्ताओं को जोड़ने में वृद्धि होगी।'

स्मार्टफोन के खो जाने या चोरी हो जाने से सुरक्षा के लिए फोन में पहले से ही 'माईएफ ऑन सिक्युरिटी एप' दिया गया है। एप के द्वारा आईएमईआई नंबर से खोए हुए फोन को लाइव ट्रैक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भूरे और शैंपेन रंग में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: साल 2016 स्मार्टफोन बाजार 5.2 फीसदी बढ़ा: आईडीसी