logo-image

फर्जी BHIM APP से सावधान, डाउनलोड किया तो प्राइवेसी में लग सकता है सेंध

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए 'भीम' ऐप पर अब हैकर्स की भी नजर आ गई है। डेवलपर्स ने हूबहू 'भीम' ऐप की तरह ही कई सारे ऐप्स बनाकर प्ले स्टोर पर डाल दिया है।

Updated on: 03 Jan 2017, 03:34 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑनलाइन पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया। इस एप के लॉन्च होते ही अब तक एक मिलियन लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए 'भीम' ऐप पर अब हैकर्स की भी नजर है। डेवलपर्स ने हूबहू 'भीम' ऐप की तरह ही कई सारे ऐप्स बनाकर प्ले स्टोर पर डाल दिए हैं।

इसमें मोदी भीम, भीम यूपीआई बैंक, नो इंटरनेट नाम जैसे ऐप शामिल हैं। आप भीम एप की जगह कोई दूसरा एप डाउनलोड करते हैं तो हैकर्स का शिकार बन सकते हैं। इसलिए हम आपको फर्जी और असली भीम एप में फर्क करना बताते हैं।

और पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट ऐप BHIM बना गूगल प्ले स्टोर पर भारत का सबसे लोकप्रिय एप

आप जब भी भीम एप डाउनलोड करें तो ध्यान रखें कि आप ऑपिशियल गूगल प्‍ले स्‍टोर से ही इसे डाउनलोड करें। नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑप इंडिया सरटिफिकेशन देख कर डाउनलोड करें। इस बात को ध्यान रखें वरना आपकी प्राइवेसी में हैकर्स सेंध लगा सकते हैं।