logo-image

Asus ने नया Zen Fone Live को किया लॉन्च, ब्यूटीफिकेशन मोड से लैस है स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने ब्यूटिफिकेशन टेक्नॉलजी से लैस जनफोन लाइव को लॉन्च कर दिया है

Updated on: 25 May 2017, 06:21 PM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने ब्यूटिफिकेशन टेक्नॉलजी से लैस जनफोन लाइव को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो वीडियो को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए हार्ववेयर ऑप्टिमाइज्ड तकनीक से लैस है।

जानिए इस फोन में क्या है खास
1. इस फोन में कंपनी ने लाइव ब्यूटिफिकेशन ऐप डाला है जिसका नाम BeautyLive जो रियल टाइम में आपके चेहरे को स्मूद दिखाएगा। जब आप इस ऐप को अपने फेसबुक से लिंक करेंगे तो ये लाइव वीडियो में सेटिंग्स नजर आती है। आप यहां 1-10 के बीच में ब्यूटिफिकेशन लेवल को चुन सकते हैं।

2. इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फंट कैमरा मिलेगा। फोन का कैमरा ऑटो फोकस की सुविधा से लैस है।

3. Asus Zenfone Live में 5 इंच का एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजलूशन 1280x720 पिक्सल्स है।
4. हालांकि आप फोन के बैट्री बैकअप को लेकर थोड़ा निराश जरूर हो सकते हैं क्योंकि इसमें कंपनी ने सिर्फ 2650 एमएच की बैट्री दी है जो आपको अधिकतम 16 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। फोन का वजन सिर्फ 120 ग्राम है।
5. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है।

और पढ़ें: सहारनपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

कंपनी ने फोन की कीमत 9999 रुपये रखी गई है। हालांकि इस रेंज में आप रेडमी का एमआई फोन भी ले सकते हैं जिसमें इस फोन के मुकाबले कई शानदार फीचर्स हैं।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर HC ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब