logo-image

आईफोन 8 प्लस की बैटरी फूलने का मामले बढ़े, चीन में सामने आया एक और केस

चीनी मीडिया ने ऐपल के नये लॉन्चड आईफोन की बैटरी फूल जाने का मामला रिपोर्ट किया है। गौरतलब है कि अमेरिकी कम्पनी ऐपल के लिए चीन एक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है जहां घटती सेल को बढ़ाने के लिये ऐपल कड़ी मेहनत कर रहा है।

Updated on: 07 Oct 2017, 01:36 PM

नई दिल्ली:

चीनी मीडिया ने ऐपल के नये लॉन्चड आईफोन की बैटरी फूल जाने का मामला रिपोर्ट किया है। गौरतलब है कि अमेरिकी कम्पनी ऐपल के लिए चीन एक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है जहां घटती सेल को बढ़ाने के लिये ऐपल कड़ी मेहनत कर रहा है।

गुरुवार को चीन की वेबसाइट ThePaper.cn ने एक आईफोन ग्राहक लियू के हवाले से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें 5 अक्टूबर को खरीदा गया उनका नया आईफोन 8 प्लस फूला हुआ दिखाई दे रहा है।

इस फोन पर किसी भी तरह के धमाके या खरोंच के कोई निशान नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सेल्फी के शौकीन कम बजट में खरीदें बेहतरीन कैमरे वाले ये स्मार्टफोन

ऐपल के सामने ताइवान और जापान से भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आये हैं जिनमें इसी तरह लेटेस्ट आईफोन 8 प्लस की बैटरी फूल गई है जिससे डिवाइस की केसिंग खुल गई है।

जापान में एक ट्विटर यूजर ने अलग-अलग फ़ोन की तस्वीरें पोस्ट कीं जिससे डिवाइस की केसिंग खुली हुई दिखाई दे रही है। सीएनईटी के अनुसार आईफोन 8 प्लस की बैटरी फूलने के मामले में कम से कम पांच देशों में छह अलग-अलग जगह रिपोर्ट सामने आई है।

और पढ़ेंः नासा बना रहा है योजना, इंसानों को फिर भेजेगा चांद पर!