logo-image

Apple ने किया iPhone 7 और iPhone 7 Plus का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Apple ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। यह वैरिएंट देखने में बेहद खूबसूरत है। Apple का यह वैरिएंट रेड कलर में उपलब्ध है। नए वैरिएंट वाले iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बॉडी एल्यूमिनियम की है।

Updated on: 22 Mar 2017, 07:43 AM

नई दिल्ली:

Apple ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। यह वैरिएंट देखने में बेहद खूबसूरत है। Apple का यह वैरिएंट रेड कलर में उपलब्ध है। नए वैरिएंट वाले iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बॉडी एल्यूमिनियम की है। नए वैरिएंट की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी। इसके दो मॉडल- 128GHB और 256GB होंगे। जहां तक इस फोन की कीमत की बात है तो यह 749 डॉलर यानि लगभग 49 हजार रुपये होगी।

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है, 'यह स्पेशल एडिशन खूबसूरत रेड iPhone हमारे RED के साथ पार्टनर्शिप को सेलेब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है और हम इसे जल्द ही कस्टमर्स तक पहुंचाना चाहते हैं'।

iPhone SE
इसके अलावा कंपनी ने iPhone SE के मेमोरी को बढ़ा दिया है। पहले जहां यह 16GB और 64GB वैरिएंट में मिलता था. वहीं अब ये 32GB और 128GB में मिलेगा।

आईफोन 7 

आईफोन 7 में 4.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1334 x 750 है। जिसमें 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दी गई है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का नया लाल रंग वाला लिमिटेड एडिशन हैंडसेट सिर्फ 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी। यह लिमिटेड एडिशन हैंडसेट लाल रंग का है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 मार्च को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगी।

और पढ़ें: ऐपल आईफोन 8 से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

आईफोन 7 प्लस 

आईफोन 7 प्लस की 128 जीबी वाला मॉडल 869 डॉलर का होगा और 256 जीबी मॉडल 969 डॉलर में बिकेगा। ऐपल का रेड के साथ पार्टनर्शिप AIDS के लिए पैसे जुटाए जाने वाले कैंपेन का एक हिस्सा है। जिसके तहत ऐपल रेड थीम वाले प्रोडक्ट्स और ऐप बनाएगा।

और पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम का नहीं थम रहा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप से की विराट कोहली की तुलना