logo-image

CBSE 12th Results 2017: 24 मई को आएंगे 12वीं के नतीजे, इस बार नहीं मिलेगा ग्रेस मार्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं परीक्षा का परिणाम 24-25 मई को जारी कर सकता है।

Updated on: 09 May 2017, 01:33 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं परीक्षा का परिणाम 24-25 मई को जारी कर सकता है। वहीं 10वीं का रिजल्ट 20 मई तक जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं। देश के 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था। इस बार उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते सीबीएसई ने देर से परीक्षाओं का आयोजन किया था।

इसे भी पढ़ें: CBSE UGC NET 2017: कल आएगा रिजल्ट! चेक करें यहां

इस बार सीबीएसई ने मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा कर दी है। जिसके तहत छात्रों को ग्रेस अंक नहीं मिलेंगे। गौरतलब है कि मॉडरेशन नीति के अनुसार छात्रों को को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थेय़ हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

CBSE 12 वीं के नतीजे जानने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स:

1- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाए।
2- एक्जाम रिजल्ट्स पर जाकर क्लिक करें
3-12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजों पर जाए
4-रोल नंबर डालिए

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें