सैयदा हमीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, भारत में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की वकालत की थी

सैयदा हमीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, भारत में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की वकालत की थी

सैयदा हमीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, भारत में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की वकालत की थी

author-image
IANS
New Update
सैयदा हमीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, भारत में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की वकालत की थीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में योजना आयोग की सदस्य रहीं एक्टिविस्ट सैयदा हमीद के अवैध बांग्लादेशियों के भारत प्रवास पर दिए हालिया विवादित बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। हमीद ने अवैध बांग्लादेशियों को भारत में रहने का अधिकार होने की बात कही थी। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस उनके बयान से किनारा लेते हुए नजर आ रही है।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए एक्टिविस्ट सैयदा हमीद के अवैध बांग्लादेशियों को भारत में रहने का अधिकार देने वाले बयान को गलत ठहराते हुए कहा, जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से बांग्लादेशी और बाहरी लोग घुसपैठ करके भारत में आ रहे हैं। 11 साल कम नहीं होते। ऐसे मामलों में एक साल ही बहुत होता है कि अवैध प्रवासियों को चिन्हित करके भगा दिया जाए।

उन्होंने कहा, झारखंड और दिल्ली में चुनाव हुए तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिखाई दिए। अब असम में चुनाव है। बिहार में हुए एसआईआर में अवैध प्रवासी क्यों नहीं पकड़े गए? ऐसे में सरकार ही अवैध लोगों को घुसा रही है। भारत कोई चारागाह नहीं है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर लोग हमारे यहां पर रहें। सैयदा हमीद ने जो कहा, वो गलत कहा। ये कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है। पार्टी इस मामले में कड़ाई से कहती है कि बाहर से कोई भी अवैध आगमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उदित राज ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर कहा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कितना अत्याचार हो रहा है, अगर केंद्र में कांग्रेस पार्टी होती, तो अब तक आर्मी भेज देती। यह पड़ोसी मुल्क है, जहां सत्ता परिवर्तन हो गया, लेकिन भारत सरकार को पता तक नहीं चला। हमारी विदेश नीति और इंटेलिजेंस क्या है? हिंदू, बौद्ध और ईसाई मारे जा रहे हैं। ये सब किसके समय में हो रहा है? कांग्रेस के समय में कभी ऐसा नहीं हुआ। उस समय पड़ोसी मुल्क के दो टुकड़े कर दिए गए थे। अगर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मारे जा रहे हैं, तो उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन चिराग तले ही अंधेरा है। ऐसे में हमारी विदेश नीति क्या है?

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment