सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह चुनाव आयोग की कार्यशैली: पप्पू यादव

सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह चुनाव आयोग की कार्यशैली: पप्पू यादव

सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह चुनाव आयोग की कार्यशैली: पप्पू यादव

author-image
IANS
New Update
सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह चुनाव आयोग की कार्यशैली: पप्पू यादव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दो वोटर कार्ड मामले में चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है। पप्पू यादव ने दावा किया कि सत्ता पक्ष की तरह चुनाव आयोग काम कर रहा है।

Advertisment

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसे संदिग्ध करार दिया और आरोप लगाया कि आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के प्रवक्ता बयान देते हैं और उसके बाद नोटिस भेजा जाता है, तो यह गलत है।

पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आयोग अलाद्दीन का चिराग नहीं है कि नोटिस भेजकर सब कुछ ठीक कर देगा। उन्होंने दावा किया कि आयोग ने अपनी कार्यशैली से यह साबित कर दिया है कि वह भाजपा के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है और अपनी प्रासंगिकता खो चुका है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वे बिहार में महागठबंधन (कांग्रेस-राजद गठबंधन) के साथ एक राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो कटिहार तक होगा। इस दौरे का उद्देश्य बिहार के गरीबों, दलितों, और महादलितों की समस्याओं को उठाना और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ विरोध जताना है।

सांसद ने कहा कि बिहार की बदहाली को देखते हुए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प के रूप में उभर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन महागठबंधन इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जाएगा।

अमित शाह के दौरे पर उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल चुनावी वर्ष में ही भगवान की याद आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सनातन धर्म और राम-सीता की संस्कृति को नहीं समझती, बल्कि इसका इस्तेमाल केवल चुनावी लाभ के लिए करती है। अमित शाह का दौरा बिहार के लोगों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से चुनावी है।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment