सर्वगुण संपन्न औषधि मौलश्री : पुरानी खांसी से त्वचा रोग तक में देती है राहत

सर्वगुण संपन्न औषधि मौलश्री : पुरानी खांसी से त्वचा रोग तक में देती है राहत

सर्वगुण संपन्न औषधि मौलश्री : पुरानी खांसी से त्वचा रोग तक में देती है राहत

author-image
IANS
New Update
Moulshree flower benefit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। मौलश्री या बकुल का पेड़ न केवल घरों और गलियों की शोभा बढ़ाता है, बल्कि आयुर्वेद में इसे सर्वगुण संपन्न औषधि भी माना जाता है। इसका पंचांग हिस्सा यानी फूल, पत्तियां, छाल, फल और डंठल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

Advertisment

आयुर्वेद में मौलश्री को केसव के नाम से भी जाना जाता है। सदाबहार मौलश्री के फूलों की खासियत है कि सूखने के बाद भी इनकी सुगंध बनी रहती है। यह खुशबू मन को शांति देती है और आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है।

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि मौलश्री पित्त और कफ दोष को संतुलित करती है। इसके फूल सूजन कम करते हैं और वजाइनल डिस्चार्ज की समस्या से राहत देते हैं। हृदय में दर्द या सिरदर्द की समस्या में भी यह उपयोगी है।

मौलश्री में एक-दो नहीं बल्कि कई गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए विशेष तौर पर लाभकारी हैं। त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे खुजली, दाने या संक्रमण में मौलश्री की छाल और पत्तियों का लेप या काढ़ा फायदेमंद साबित होता है। बुखार में भी इसके सेवन से जल्दी आराम मिलता है। सबसे खास फायदा पुरानी खांसी में देखा जाता है। अगर खांसी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही, तो मौलश्री के फूलों का आसान उपाय है। रात में कुछ सूखे या ताजे फूल पानी में भिगो दें। सुबह उस पानी को छानकर गुनगुना पी लें।

आयुर्वेदाचार्य कहते हैं कि नियमित सेवन से एक हफ्ते में खांसी में काफी राहत मिल सकती है। यह कफ को बाहर निकालता है और गले को आराम देता है।

मौलश्री का पंचांग (सभी हिस्से) अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। फूलों की चाय या काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। छाल का पाउडर त्वचा पर लगाया जा सकता है। पत्तियों का रस या काढ़ा बुखार और सूजन में लाभ देता है। फल पाचन सुधारते हैं।

आयुर्वेद में मौलश्री को प्रकृति का ऐसा उपहार है जो सुंदरता, सुगंध और सेहत तीनों देता है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी बताते हैं। ज्यादा मात्रा में लेने से नुकसान हो सकता है। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को बिना सलाह यह नहीं देना चाहिए।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment